टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के रायपुर T20 मैच पर मौसम का असर, टिकट की कीमत घटकर हो गई एक हजार…!

Spread the love

रायपुर में 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैच खेला जाएगा। लेकिन मौसम और टिकट की कीमत को लेकर दो बड़े अपडेट आए हैं !

स्टेडियम पहुंची राष्ट्रबोध की टीम ने देखा कि यहां लोग टिकट की हार्ड कॉपी लेने लाइन लगाकर खड़े थे यहीं स्टूडेंट्स को भी ऑफलाइन टिकट बेची जा रही थी। इसकी कीमत 1 हजार रुपए रखी गई है। आयोजन की यही सबसे सस्ती टिकट है। जबकि सबसे महंगी टिकट 25 हजार की है।

29 नवंबर को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर देगी लेकिन मौसम कुछ बेईमान होता नजर आ रहा है ! 28 नवंबर को जोरदार बारिश के बाद मौसम विभाग ने जो जानकारी दिए उसके अनुसार बारिश का असर 1 दिसंबर के मैच में पड़ सकता है। 29 नवंबर को न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ अधिकतम तापमान भी बढ़ जाएगा। लेकिन मैदान गीला होने का असर प्रैक्टिस और मैच पर पड़ना स्वाभाविक है।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज के लिए टीम की जो घोषणा की है, उसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड को उप कप्तान बनाया गया है।

इसके अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार रायपुर मौसम यदि साफ रहा तो रोमांचक T20 क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *