शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन ने परिवार के साथ उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। भोग आरती के बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद नंदी हॉल में कुछ देर बैठकर ध्यान लगाया।
मंदिर के पुजारियों ने उन्हें भगवान महाकाल पर चढ़ा हुआ वस्त्र और पुष्पमाला भेंट की। जशोदा बेन की महाकाल में गहरी आस्था है और वे पहले भी कई बार दर्शन के लिए आ चुकी हैं।
विशेष बात यह रही कि पीएम की पत्नी होने के बावजूद उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश नहीं किया। उन्होंने केवल जल द्वार से प्रवेश कर देहरी से पूजन-अभिषेक किया। इस दौरान मंदिर समिति ने उनका सम्मान किया और भगवान पर चढ़ा वस्त्र भी भेंट स्वरूप दिया।