चिराग पासवान ने सड़क पर तड़पते दो युवकों को अस्पताल पहुँचाया, गाड़ी रुकवाकर किया मदद…!

Spread the love

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को इंसानियत की मिसाल पेश की। पटना से दरभंगा जाते समय उन्हें हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर में दो युवक सड़क पर घायल अवस्था में तड़पते हुए दिखे। चिराग ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया, गाड़ी से उतरकर घायल युवकों के पास पहुंचे और उन्हें संभालते हुए अपने काफिले की गाड़ी से अस्पताल भेजा।

घायलों के बारे में जानकारी मिली कि वे मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी और भाग गया। चिराग पासवान ने हाजीपुर अस्पताल के डॉक्टर से बात की और घायलों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने अपनी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को भी अस्पताल भेजा। फिलहाल, घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, और वे सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *