छत्तीसगढ़ में मुंबई, नोएडा और हैदराबाद की तर्ज पर अब 300 करोड़ रुपए की लागत से फिल्म सिटी का निर्माण होगा। रायपुर के माना इलाके में बनने वाली इस “चित्रोत्पला फिल्म सिटी” में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, वॉटरफॉल और स्नोफॉल जैसी 50 से अधिक आकर्षक लोकेशन तैयार की जाएंगी। यहां लोग फिल्म शूटिंग के साथ-साथ अपने वीडियो और रील्स भी बना सकेंगे।
फिल्म सिटी 54 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी, जबकि इसके साथ 4 एकड़ में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 147.66 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जबकि शेष राशि राज्य सरकार और पीपीपी मॉडल के जरिए जुटाई जाएगी।
निर्माण और सुविधाएं
फिल्म सिटी का टेंडर अगले डेढ़ महीने में जारी किया जाएगा, और इसका डिजाइन रामोजी फिल्म सिटी के मॉडल पर आधारित होगा। यहां फिल्म निर्माण के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप, सेट निर्माण, साज-सज्जा, कैमरा, ऑडियो प्रोडक्शन और डिजिटल पोस्ट-प्रोडक्शन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, दर्शकों के लिए “एक्सपीरियंस सेंटर” भी बनाया जाएगा, जहां वे शूटिंग और एडिटिंग के साथ अपनी सामग्री भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।
पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा
पर्यटन विभाग का कहना है कि फिल्म सिटी बनने के बाद राज्य में पर्यटन और रोजगार के अवसरों में बड़ा इजाफा होगा। बड़े प्रोडक्शन हाउस आने से स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को काम मिलेगा।
फिल्म मेकर्स की प्रतिक्रिया
छॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सतीश जैन और एक्टर पूरन किरी ने इसे राज्य की फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बनने से शूटिंग के लिए अन्य राज्यों पर निर्भरता खत्म होगी और समय तथा धन की बचत होगी।
चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण छत्तीसगढ़ में कला, संस्कृति और पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास है।