छत्तीसगढ़ के जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश : मौके से बैग और शीशी बरामद, सुसाइड की आशंका; 15 नवंबर से थे लापता….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जंगल में शनिवार शाम पति-पत्नी की सड़ी गली लाश मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों दशगात्र कार्यक्रम में गए थे, जिसके बाद से वह लापता थे। आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। मामला कटघोरा थाना इलाके के गुरुडुमुड़ा गांव का है।मिली जानकारी के मुताबिक दोनों शवों की पहचान आनंदकुंवर अगरिया (55 साल) और पति चरण साय अगरिया (65 साल) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

भाई के दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे थे

महिला गांव घरीपखना की निवासी थी और शादी के बाद कोरबा ब्लॉक के ग्राम तिलईडांड के पंडरीपानी में रहती थी। कुछ दिनों पहले महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने दोनों पति-पत्नी आए हुए थे।

15 नवंबर से थे लापता

15 नवंबर को दशगात्र कार्यक्रम से वे ग्राम पंडरीपानी के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। लापता होने के 15 दिन बाद शनिवार शाम गुरुडुमुडा के जंगल में सड़ी-गली हालत में दोनों की लाश मिली। जानकारी के मुताबिक दोनों के कोई बच्चे नहीं है।

ग्रामीणों ने जंगल में लाश मिलने की सूचना कटघोरा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एएसपी यूबीएस चौहान, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रामीणों से पूछताछ की गई।

मौके से बैग और शीशी बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पहचान करवाई की गई। दोनों का मोबाइल बंद आ रहा था। घटनास्थल के पास से एक बैग और छोटी बोतल भी बरामद की गई है। प्रथम दृष्टि से सुसाइड का मामला नजर आ रहा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *