दुनियाभर में रबर मैन नाम से फेमस साउथ अफ्रिका के क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स रविवार को भिलाई में थे। इस दौरान मीडिया से खास बातचीत में जोंटी ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट के साथ फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन और टेनिस भी खूब खेला। इसी से शरीर में लचीलापन आया। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के मैदान में काफी मूवमेंट होता है। खिलाड़ी को बॉल तक पहुंचना पड़ता है, हर गेंद आप तक नहीं पहुंचती है। बाकी खेलों से खिलाड़ियों को मूवमेंट मिलता है। वहीं उन्होंने कहा कि भारत से बहुत लगाव है, इसलिए उन्होंने बेटी का नाम इंडिया रखा है।
सबसे बेहतरीन फिल्डर कैसे बने जोंटी ?
जोंटी ने बताया कि वे दुनिया के सबसे बेहतरीन फिल्डर इसलिए कहलाए, क्योंकि उनके दौर में और कोई फिल्डिंग नहीं करता था। या ये कहें कि फिल्डिंग की ओर खिलाड़ी ज्यादा ध्यान नहीं देते थे।
6 महीने भारत में और 6 महीने साउथ अफ्रीका में रहते हैं
जोंटी ने बताया कि उन्हें भारत से बेहद लगाव है। वे परिवार के साथ 6 महीने भारत में और बाकी का समय साउथ अफ्रीका में बिताते हैं। मेरी पत्नी योगा टीचर है, मैं भी योगा करता हूं। क्रिकेट में सट्टा बाजार और फिक्सिंग के सवाल को जोंटी ने टाल दिया।