छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आवासीय विद्यालय की बदतर हालत सामने आई है। ओरछा छोटेडोंगर में बच्चे शौचालय में रहकर पढ़ने को मजबूर हैं। यहां ना रूम है ना बाकी सुविधाएं। इतना ही नहीं यहां, नहाने वाली जगह पर प्राचार्य ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।दरअसल, नारायणपुर जिले में आम आदमी पार्टी आश्रम-छात्रावास, पोटाकेबिन, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर रही है। जहां भी शिकायत मिल रही है वहां की जानकारी प्रशासन को दे रही है। इसी में से शिकायत ओरछा छोटेडोंगर से मिली है।
कमरे नहीं तो टॉयलेट में रह रहे बच्चे
एकलव्य छोटेडोंगर आवासीय विद्यालय में शिक्षिका ने बताया कि, हॉस्टल में कमरों की कमी की वजह से बच्चों को टॉयलेट में रहना पड़ रहा है। बच्चों ने टॉयलेट सीट पर कपड़ा ढक दिया और उस रूम को अपना ठिकाना बना लिया। टॉयलेट रूम में ही बच्चों ने टेबल, बेड लगाया हुआ है।
बाहर नहाने को मजबूर छात्राएं
इसके अलावा बालिका छात्रावास में शौचालय की समस्या है। शौचालय तक पानी नहीं पहुंचता, छात्राएं बाहर नहाने को मजबूर हैं। हॉस्टल में रहने वाली 10वीं की छात्रा ने बताया कि हॉस्टल के अंदर शौचालय तक पानी की व्यवस्था नहीं है।
स्टूडेंट्स को सुबह 5-6 बजे शौच के लिए भी बाहर जाना पड़ता है। शिक्षिका ने बताया कि इन सभी समस्या को लेकर हॉस्टल वार्डन ने अधिकारियों को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वन मंत्री के चहेतों को बचाया जा रहा-AAP
निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ी के बाद आम आदमी पार्टी ने शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बस्तर लोकसभा अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने कहा कि, प्रशासन वन मंत्री के चहेतों को बचाने कार्रवाई नहीं कर रहा है बल्कि शिकायत को दरकिनार कर देता है। छात्रावास में बच्चे नर्क की जिंदगी जीने मजबूर है।
नाग ने आगे कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं के स्नान करने के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाकर प्राचार्य क्या हासिल करना चाहते हैं। केंद्रीय विद्यालय का ये हाल है तो अंदरुनी इलाकों के स्कूलों का क्या हाल होगा।
प्राचार्य पर FIR की मांग
आम आदमी पार्टी ने बस्तर एकलव्य आदर्श बालक बालिका आवासीय विद्यालय के मामले पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले प्राचार्य के ऊपर FIR दर्ज करने की मांग की है।