राजधानी रायपुर में एक स्टाइलिश चोर का कारनामा सामने आया है, जो बड़े अंदाज में गाड़ी चोरी करता है। इस घटना का एक CCTV वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चोर एक्टिवा की सीट पर पोज देकर बैठता नजर आ रहा है। उसने एक हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ है और बात करने का नाटक कर रहा है, जबकि दूसरे हाथ से मास्टर की लगाकर डिक्की खोलता है।
यह घटना गंज थाना क्षेत्र की है। डॉ. आकाश पटेल, जो एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहे हैं, ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी साईं नगर स्थित शर्मा अपार्टमेंट के बाहर खड़ी थी। 23 नवंबर को जब उन्होंने गाड़ी देखने की कोशिश की, तो वह वहां नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी नहीं मिली, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।
CCTV में कैद चोर की हरकत
CCTV फुटेज में चोर को एक्टिवा पर बैठते और मोबाइल पर बात करने की एक्टिंग करते हुए देखा गया। इस दौरान उसने मास्टर की लगाकर डिक्की खोली और अंदर कोई कीमती सामान ढूंढने की कोशिश की। जब कुछ नहीं मिला, तो चोर गाड़ी स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया।
20 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
इस घटना को 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। गंज थाना पुलिस ने डॉक्टर आकाश की शिकायत पर FIR दर्ज की है और चोर की तलाश जारी है। चोरी की गई गाड़ी का भी अभी तक कोई पता नहीं चला है।