छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में देश का पहला वन मंदिर:
दंतेवाड़ा जिले के आवराभाटा में 18 एकड़ भूमि पर 4.5 करोड़ रुपए की लागत से देश का पहला वन मंदिर तैयार किया गया है। इस अनूठे स्थान को सात अलग-अलग थीम आधारित वनों में विभाजित किया गया है, जहां राशि, ग्रह, और नक्षत्र से संबंधित पौधे लगाए गए हैं। यह वन मंदिर न केवल पर्यावरण और वन्यजीवों को संरक्षित करता है, बल्कि स्वास्थ्य और शिक्षा का संदेश भी देता है।
यहां आरोग्य वन में औषधीय पौधों और योग से संबंधित जानकारी दी गई है, जबकि पंचवटी वन में भगवान श्रीराम के वनवास काल की झलक मिलती है। 3D पेंटिंग और पोस्टर्स के जरिए शेर, भालू, हाथी, और तितलियों जैसी प्रजातियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है। बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क और पर्यटकों के लिए बस्तरिया व्यंजन परोसने वाला कैफे भी यहां मौजूद है।
वन विभाग के अनुसार, यह वन मंदिर पर्यटकों को प्रकृति, संस्कृति, और स्वास्थ्य से जोड़ने का एक प्रयास है। 2 दिसंबर को इसका उद्घाटन वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा किया जाएगा, और 3 दिसंबर से इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। भविष्य में यहां जू और एडवेंचर गेम्स भी विकसित किए जाने की योजना है।