बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचारों के खिलाफ दुर्ग जिले में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान सर्व हिंदू समाज ने रैली निकाली और राष्ट्रपति तथा राज्यपाल के नाम छत्तीसगढ़ सरकार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की गई।
सर्व हिंदू समाज के सदस्यों ने बताया कि बांग्लादेश में हाल ही में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है। हिंदू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके पूजा स्थलों तथा मंदिरों पर कट्टरपंथियों द्वारा हमले किए जा रहे हैं।
आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उन्होंने बांग्लादेश में हो रही हिंसा और अत्याचारों के खिलाफ अपना विरोध जताया। खासकर जब इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया और उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया, तो यह घटना और भी चिंताजनक बन गई।
रैली के नेता मनीष पांडेय ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमलों, हत्याओं, लूटपाट और महिलाओं पर अत्याचार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस हिंदू आक्रोश रैली के माध्यम से हम इन अत्याचारों को बंद करने की मांग करते हैं और संत चिन्मय कृष्ण दास की तुरंत रिहाई की अपील करते हैं।