रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में एक स्कूल के अकाउंटेंट ने बच्चों की फीस में करीब 6.5 लाख रुपए का घोटाला किया। यह घोटाला तब सामने आया जब आरोपी महिला अकाउंटेंट ने अपनी शादी के लिए छुट्टी ली, और इस दौरान कुछ पैरेंट्स ने स्कूल से पुरानी फीस रसीदें मांगीं। जांच में पता चला कि स्कूल के रिकॉर्ड में कुछ रसीदें कच्ची थीं और फीस का भुगतान स्कूल खाते में नहीं आया था।
आरोपी सविता साहू महावीर अंग्रेजी स्कूल में 12 नवंबर 2022 से अकाउंटेंट के रूप में काम कर रही थी। स्कूल के नियमित ऑडिट में उसका काम संतोषजनक नहीं था। जुलाई में अपनी शादी के लिए छुट्टी लेने के बाद, जब कुछ पैरेंट्स ने फीस की रसीद मांगी, तो स्कूल प्रबंधन को शंका हुई और उन्होंने ऑडिट किया। जांच में पाया गया कि 6 लाख 17 हजार रुपए स्कूल के खाते में जमा नहीं हुए थे। इसके बाद गुढ़ियारी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।