दिल्ली के नेब सराय में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की चाकू घोंपकर हत्या, बेटा सैर पर था तो बच गया
नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिणी इलाके नेब सराय में बुधवार सुबह एक परिवार के तीन सदस्यों की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान राजेश (55), उनकी पत्नी कोमल (47) और बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। यह घटना उस दिन हुई जब दंपत्ति की शादी की सालगिरह थी। परिवार का चौथा सदस्य उनका बेटा सुबह अपनी नियमित सैर पर गया हुआ था, और वह इस हत्याकांड से बच गया।
घटनास्थल पर लौटने पर बेटे ने खून से सने शव देखे और शोर मचाया। पड़ोसियों ने बताया कि बेटे ने सुबह अपनी मां को बधाई दी थी और उसे दरवाजा बंद करने को कहा था, फिर जिम जाने के बाद लौटते वक्त उसने यह भयावह दृश्य देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाने का काम शुरू किया है। प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
इस घटना से क्षेत्र में डर और गुस्से का माहौल है, और दिल्ली में हाल के दिनों में चाकू से हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं।