अस्पताल में ड्यूटी के समय चली चिकन पार्टी : धमधा के कन्हारपुरी अस्पताल में डॉक्टर, बीपीएम सहित सभी ने जमकर खाया लेग पीस, कहा अस्पताल है बंद…!!

Spread the love

दुर्ग जिले में जिला अस्पताल के बाद एक बार फिर धमधा के कन्हारपुरी शासकीय अस्पताल में वहां के स्टॉफ ने इलाज छोड़कर जमकर मुर्गा पार्टी की। इस दौरान अस्पताल में जाकर पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा पूरा स्टॉफ बाहर ड्यूटी पर है और वो लोग यहां मुर्गा पार्टी कर रहे हैं। आसपास के लोगों से पता किया गया तो पता चला कि यह अस्पताल खुलना तो चाहिए सुबह 10 बजे और बंद होना चाहिए 4 बजे, लेकिन यहां का स्टॉफ इसे अपनी मर्जी से चलाता है। बुधवार को अस्पताल केवल 2 बजे तक खुला। इसके बाद इसके वहां अंदर मुर्गा पार्टी शुरू हो गई। मरीज के बेट के बगल से गैस चूल्हा रखकर वहीं चिकन बनाया गया।

इसके बाद जब और अंदर गए तो दूसरे लॉन और वार्ड में कुछ लोग पत्तल पर चावल रखकर चिकन आने का इंतजार कर रहे थे। वहीं कुछ कर्मचारी वहां बैठे लोगों को पत्तल, सलाद और पानी परोस रहे थे। इसके बाद ये पार्टी कई घंटे तक चलती रही। दोपहर से 3 से शाम 5 बजे तक वहां के स्टॉफ ने चिकन चावल का लुत्फ उठाया

किया पड़ोस की शादी से चिकन आने का बहाना

जब वहां के स्टॉफ को यह पता चला कि उनकी पार्टी का स्टिंग हुआ तो वो लोग बहानेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि पड़ोस में शादी तो वहीं से चिकन आया था। उसी को लेकर वो लोग खा रहे थे। जबकि स्टिंग में साफ दिख रहा है कि चिकन और चावल वहीं मरीज के बेड के बगल से गैस चूल्हा रखकर बनाया गया।

इससे पहले जिला अस्पताल के ट्रामा यूनिट में हुई थी पार्टी

यह पहली घटना नहीं है जब अस्पताल में पार्टी का वीडियो आया है। इससे पहले भी दुर्ग जिला अस्पताल के ट्रामा यूनिट वहां स्टॉफ इलाज छोड़कर बर्थडे पार्टी मनाता हुआ दिखा था। इतना ही नहीं धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तो शराब पार्टी तक हुई थी। इसके बाद शराब पार्टी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई हुई थी।

पार्टी में ये लोग थे शामिल

कन्हारपुरी अस्पताल में चिकन पार्टी के दौरान डॉ. प्रफ्फुल ढीवार, मेडिकल ऑफिसर धमधा, ऋचा मेश्राम बीपीएम धमधा, सतीश ढोके ब्लॉक एकाउंट मैनेजर धमधा, जीएस उद्दे ब्लॉक एक्सटेंशन ट्रेनिंग ऑफिसर धमधा, संजय रूरल हेल्थ ऑफिसर कन्हारपुरी सहित कई अन्य छोटे कर्मचारी मौजूद थे।

कहा चिकन शादी से आया, लेकिन वहां बना शाकाहारी भोजन

पार्टी के बाद अस्पताल के अधिकारियों कहा कि बगल में शादी थी वहां से चिकन मंगाकर उन लोगों ने खाया है। जब शादी वाले घर में जाकर कन्हारपुरी निवासी ध्रुव पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बुधवार को उनकी बेटी की शादी थी, लेकिन उनका पूरा परिवार शुद्ध शाकाहारी है। चिकन का नाम लेना भी उनके लिए पाप है, तो फिर बेटी का शादी में उसकी पार्टी कैसे दे सकते हैं। जिसने भी यह कहा है कि शादी से चिकन आया है वो पूरी तरह से गलत बोल रहा है।

सीएमएचओ ने कहा होगी सख्त कार्रवाई

जिले के सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी का कहना है कि पीएचसी हो या सीएचसी वहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मरीजों का उपचार होना है। उस समय या उसके बाद भी यदि अस्पताल में पार्टी हो ती है तो ये शासकीय सेवा सर्तों का उल्लंघन है। सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *