छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार को 3 अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा चंद्रपुर के पास नेशनल हाइवे-43 पर हुआ, जहां एक स्कॉर्पियो का टायर फटने से गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 2 महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। ये लोग मनेंद्रगढ़ से अंबिकापुर लौट रहे थे और एक शादी में शामिल होने गए थे। घायलों को जिला अस्पताल और फिर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
दूसरी घटना विश्रामपुर में हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। तीसरी घटना प्रतापपुर में हुई, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक चंद्रभान भस्कर पटेल, प्रतापपुर के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे।
हादसों के बाद मृतकों के परिजनों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 2 दिन पहले भी सूरजपुर में एक और सड़क हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई थी।