बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं किए जाने का मामला अब बढ़ता जा रहा है। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की नाराजगी और आंदोलन की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर कहा है कि शीघ्र आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज शुरू किया जाए। CMHO ने नोटिस में यह भी स्पष्ट किया कि पहले भी अपोलो अस्पताल को शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से पंजीकरण कराने और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पोर्टल पर आवेदन करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कोई पहल नहीं की।
इसके बावजूद, स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा लगातार अस्पताल से आयुष्मान योजना के तहत इलाज शुरू करने की मांग की जा रही है, ताकि गरीब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।
CMHO ने अस्पताल प्रबंधन को पंजीकरण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने और सभी आवश्यक दस्तावेज़ वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कुछ दिन पहले बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला अस्पताल पहुंचे थे और अस्पताल प्रबंधन से आयुष्मान योजना के तहत इलाज न करने पर कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर अस्पताल इस योजना के तहत इलाज नहीं देता तो उसे सरकारी जमीन छोड़ देनी चाहिए, और इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन से कार्रवाई की अपील की थी।