महादेव सट्टा ऐप मामले में नई गिरफ्तारी: कोलकाता से शेयर ब्रोकर गिरफ्तार, ब्लैक मनी को वाइट में बदला, ED ने 388 करोड़ की संपत्ति की कुर्की…!

Spread the love

महादेव सट्टा ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को एक नई गिरफ्तारी की। ED की टीम ने कोलकाता से शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर ED के हवाले कर दिया।

गौरव केडिया पर आरोप है कि वह महादेव सट्टा ऐप मामले में जेल में बंद नितिन टिबरेवाल और अन्य संबंधित व्यक्तियों के लिए शेयरों का लेन-देन करता था। इसके अलावा, वह सट्टेबाजी से प्राप्त ब्लैक मनी को शेयर ट्रेडिंग के जरिए वाइट मनी में बदलने का काम करता था।

इस मामले में ED ने 388 करोड़ रुपये की संपत्ति भी कुर्क की है। साथ ही, ED ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। रायपुर जोनल ऑफिस ने महादेव सट्टा ऐप से संबंधित 387.99 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।

इस मामले में फरार आरोपी हरि शंकर टिबरेवाल की कंपनी, मेसर्स टानो इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज ने मॉरीशस स्थित कंपनी से FPI और FDI में निवेश किया था, और छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में कई प्रॉपर्टी खरीदी थी। अब तक ED ने महादेव सट्टा ऐप से जुड़े कई आरोपियों, वेबसाइट्स, पैनल ऑपरेटर्स और प्रमोटरों की 2295.61 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *