रायपुर में तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार चालक भी जख्मी हो गया। घटना शनिवार सुबह करीब 7 बजे पचपेड़ी नाका ब्रिज के पास हुई। तेलीबांधा की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और इस दौरान ब्रिज पर पैदल चल रहे बुजुर्ग से टकरा गई। टक्कर के बाद बुजुर्ग सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, और घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान कार चालक भी घायल हो गया। टिकरापारा पुलिस मामले की जांच कर रही है, और फिलहाल घायल बुजुर्ग और कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है।