छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले की पर्यटन नगरी बारसूर में भी अब बैंबू राफ्टिंग और कयाकिंग की शुरुआत होगी। साथ ही यहां के पर्यटन स्थल को बताने के लिए पर्यटन गाइड सेंटर की स्थापना की जाएगी। यहां इलाके के कई युवाओं को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। जिला पंचायत CEO जयंत नाहटा ने बारसूर का निरीक्षण किया।
इस नए प्रयोग के लिए प्लान तैयार किया गया है। जयंत नाहटा का कहना है कि बारसूर मंदिर परिपथ को कला परिपथ के रूप में विकसित करने और चन्द्रादित्य सरोवर में बोटिंग, कयाकिंग और राफ्टिंग जैसी गतिविधियों की शुरुआत की जाएगी।
युवाओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण बारसूर में गाइड के लिए स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिला पंचायत CEO ने गाइड ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से मुलाकात की। उनसे बातचीत कर नए प्रयोग की शुरुआत करने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टिप्स दिए।