छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए नई सुविधाएं शुरू करने की घोषणा की है। इन सुविधाओं में मेडिकल कॉलेज में PG कोर्स और प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 4 नए केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं। केंद्रीय विद्यालय शुरू करने की मंजूरी केंद्र सरकार से मिली है।
इन शहरों में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय
- मुंगेली
- सूरजपुर
- बेमेतरा
- हसौद, जांजगीर-चांपा
2 नए कोर्स रायगढ़ में
राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में भी विस्तार किया गया है। अब चिकित्सा शिक्षा विभाग स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के 2 नये कोर्स चलाएगा। ये कोर्स प्रसुति एवं स्त्रीरोग विभाग के होंगे। इसमें 4 सीट और चर्मरोग विभाग के लिए 4 सीट की मंजूर की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दिए जाने पर छात्रों को लाभ मिलेगा। पीजी पाठ्यक्रम मिलने से छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। कुछ समय पहले भी जनरल सर्जरी के 7, एमडी पीडियाट्रिक्स से 4 और जनरल मेडिसीन के 5 सीट की अनुमति दी गई है।
मुख्यमंत्री ने जताया अभार
CM विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में 4 नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी पर प्रधानमंत्री का नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नए केन्द्रीय विद्यालय खुलने से राज्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा कि, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करके एक ओर जहां आने वाली पीढ़ी को देश के सांस्कृतिक गौरव का ज्ञान मिल रहा, वहीं दूसरी ओर तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देकर विश्वस्तरीय शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।