छत्तीसगढ़ में NH-30 पर सड़क हादसा: बोलेरो ने बाइक सवारों को और पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत, 12 घायल…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नेशनल हाइवे-30 पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा मरकाटोला घाट के पास हुआ, जहां बस को बचाने के प्रयास में बोलेरो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोग घायल हुए। दूसरा हादसा नेशनल हाइवे-30 पर हुआ, जहां पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो बाइक सवार से टकराया। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, और ऑटो सवार सात लोग घायल हो गए। दोनों घटनाएं पुरूर थाना क्षेत्र में हुईं।

पहले हादसे में मरने वाले दोनों युवक कांकेर जिले के थे, जिनमें से एक धनोरा और दूसरा दुधवा का रहने वाला था। दोनों दोस्त विराट वीर मेला देखने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

दूसरे हादसे में, पिकअप और ऑटो की टक्कर के बाद बाइक सवार की मौत हो गई और ऑटो में सवार सात लोग घायल हुए। सभी लोग राजा राव पठार मेला देखकर लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *