आईआईटी मद्रास के छात्र चहेल सिंह को एक न्यूयॉर्क स्थित कंप्यूटर साइंस कंपनी की हांगकांग शाखा से रिकॉर्ड 4.03 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर हुआ है, जो अब तक किसी भारतीय छात्र को मिला सबसे बड़ा पैकेज है। चहेल बिहार के बेगूसराय जिले के फज़िलपुर गांव के निवासी हैं और बीटेक कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र हैं।
चहेल सिंह के परिवार में हमेशा पढ़ाई का माहौल रहा है। उनके दादाजी उमेश कुमार सिंह, जो एक आईपीएस अधिकारी रहे, और पिता सतेंद्र सिंह ने उन्हें हमेशा शिक्षा के महत्व को बताया। चहेल ने अपनी पढ़ाई में भी जबरदस्त सफलता हासिल की है, खासकर एस्ट्रो फिजिक्स में दो बार गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
अब चहेल को 15 मार्च 2025 से इस कंपनी में काम शुरू करने का ऑफर मिला है, और उनके रिकॉर्ड पैकेज ने पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया है।