छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बेल्ट से युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी बंटी साहू उर्फ रावण को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रायगढ़ के एक घर में छिपा हुआ था, जहां पुलिस ने उसे घेरकर धर दबोचा। इसके लिए जूटमिल थाना और साइबर सेल की टीम को मिलाकर एक विशेष टीम बनाई गई थी, जो सोमवार से आरोपी की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को रावण गैंग के 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बंटी साहू फरार हो गया था। पुलिस की लगातार खोजबीन के बाद उसे गोदाम के पास स्थित घर से पकड़ा गया।
इस मामले में बंटी साहू उर्फ रावण का एक और वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने खुद पर पेट्रोल डालते हुए पुलिस और कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। बंटी ने कहा था कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है और यदि उसे कुछ हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी इन लोगों की होगी।