BJP-कांग्रेस नेताओं की शराबखोरी : छत्तीसगढ़ भवन के गार्डन में अलाव जलाकर छलका रहे थे जाम, पुलिस की छापेमारी में पकड़ाए कारोबारी….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ भवन में शराबखोरी करने वाले भाजपा-कांग्रेस नेताओं के साथ ही कारोबारियों को पुलिस ने पकड़ लिया। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत एसपी से की, जिसके बाद सीएसपी सहित पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान भाजपा-कांग्रेस नेता सहित चार लोग गार्डन में अलाव जलाकर शराब पीते मिले। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

शराबखोरी से आसपास के रहवासी परेशान

दरअसल, छत्तीसगढ़ भवन में रोज हो रहे शराबखोरी से आसपास के रहवासी परेशान हो गए हैं। यहां शराब पीकर लोग गाली-गलौज कर हंगामा मचाते हैं। इससे तंग आकर लोगों ने शुक्रवार को एसपी रजनेश सिंह से शिकायत कर दी।

उन्होंने सिविल लाइन CSP और प्रशिक्षु आईपीएस निमितेश सिंह को कार्रवाई करने करने के दिए। टीम जब छत्तीसगढ़ भवन पहुंची, तब भाजपा और कांग्रेस नेता समेत चार लोग गार्डन में अलाव जलाकर शराब पीते मिले।

थाने ले जाकर कराई जांच, दो की रिपोर्ट आई सामान्य

पुलिस ने मौके पर राजेंद्र नगर निवासी कांग्रेस नेता धर्मेश शर्मा, चांटापारा के भाजपा नेता व होटल व्यवसायी शरद शर्मा, नेहरू नगर निवासी संजय महेश्वरी, राजीव गांधी चौक निवासी एसके तिवारी व दो अन्य शराब पीते मिले। पुलिस सभी को पकड़ कर थाने ले गई।

इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर से उनकी जांच कराई, तब चार लोग शराब के नशे में मिले। वहीं दो अन्य की रिपोर्ट सामान्य आई। मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

चहेते नेताओं ने बनाया दबाव, केस दर्ज कर छोड़ा

भाजपा और कांग्रेस नेता सहित कारोबारियों के शराबखोरी करते पकड़े जाने की खबर मिलते ही उनके करीबी नेता भी सक्रिय हो गए। उन्हें छुड़ाने के लिए नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को फोन घनघनाया।हालांकि, अफसरों ने उनकी एक नहीं सुनी।

हालांकि, बाद में केस दर्ज करने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया गया।

अय्याशी का अड्डा बना छत्तीसगढ़ भवन

छत्तीसगढ़ भवन लोगों के अय्याशी का अड्डा बन गया है। यहां रोज शाम शराबियों की महफिल जमती हैं। बताया जाता है कि पुलिस के जवान भी दिन में बेखौफ शराब पीते नजर आते हैं। यहां पदस्थ कर्मचारियों से दोस्ती कर शराबी यहां आए दिन पार्टी करते हैं। भवन के कई कमरों में शाम ढलते ही नेताओं से जुड़े लोग जाम छलकाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *