छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पूर्व सरपंच और भाजपा नेता सुकलू फरसा की हत्या की हत्या करने वाले 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये चारों जनमिलिशिया कैडर के हैं। सर्चिंग के दौरान DRG की टीम ने इन्हें पकड़ा है। मामला जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर को जवान चिहका बिरियाभूमि के तरफ सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान गांव के नजदीक से जवानों ने 4 संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जिला राम मंडावी, बोटी मुचाकी, राजूराम पोड़ियाम और राजाराम पोड़ियाम बताया।
किडनैप कर पूर्व सरपंच की हत्या की
इन चारों की जब डिटेल्स निकाली गई तो ये नक्सली निकले। वहीं पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि ये सभी पूर्व सरपंच सुकलू फरसा की हत्या में शामिल थे। उसे किडनैप कर मारा था। वहीं पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।
पुलिस अफसरों की मानें तो ये सभी मिलिशिया कैडर के हैं। गांव-गांव में नक्सलियों के बैठक की व्यवस्था करना। उनके लिए खाने का बंदोबस्त करना, IED लगाना, लेवी वसूली, सड़क-पेड़ काटना जैसे काम किया करते थे।