परिजन ने मोबाइल छीना तो छात्रा ने किया सुसाइड:पढ़ाई करने कहा तो रूम में जाकर लगाई फांसी, बिलासपुर में महीनेभर में दूसरा केस…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 14 साल की लड़की ने खुदुकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि परिजनों ने 9वीं कक्षा की छात्रा से मोबाइल छीन लिया था। जिससे नाराज होकर उसने फांसी लगा खुदकुशी की आशंका है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। 25 दिन में ये दूसरा सुसाइड केस है। मोबाइल के लिए 11 साल के छात्र ने भी खुदकुशी कर ली थी। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा का नाम एंजल जैसवानी है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा मोबाइल पर ज्यादा समय बिताती थी। दिनभर वह मोबाइल पर ही समय बिताती थी। ये देखकर परिजनों ने उसे पहले भी मना किया था।

मोबाइल चलाने से मना करने पर उठाया आत्मघाती कदम

शनिवार की रात भी वह अपने घर पर परिजन के साथ थी तभी परिजन ने उसे कमरे में जाकर पढ़ाई करने कहा था। आशंका है कि इसी से नाराज होकर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों ने बताया कि उन्हें जैसे ही पता चला तत्काल छात्रा को फंदे से उतारा। देर रात अपोलो अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने छात्रा के सुसाइड की जानकारी पुलिस को दी।

सुसाइड को लेकर परिजनों से पूछताछ

मामले में पुलिस ने बताया कि रविवार को शव का पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सुसाइड को लेकर परिजनों से पूछताछ की गई है। अभी मोबाइल चलाने की बात सामने आ रही है। हर एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत और इसके दुष्परिणाम

जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. गामिनी वर्मा ने बताया कि मोबाइल की लत बच्चों में एक आम समस्या बनती जा रही है। कई बार इसके गंभीर परिणाम भी सामने आते हैं। समय रहते इस ओर उचित ध्यान नहीं देकर समस्या का समाधान किया जा सकता है। डॉ. वर्मा ने अभिभावकों से बच्चों को समझाइश देकर उनकी मानसिक स्थिति को समझने की अपील भी की।

25 दिन पहले भी ऐसा ही केस सामने आया

बिलासपुर में 25 दिन पहले मोबाइल की लत में 5वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, तीन भाइयों के पास एक ही मोबाइल था। इसे चलाने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। इससे गुस्साए 11 साल के नाबालिग ने अपनी जान दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *