केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों सोमवार को रायपुर के पुलिस ग्राउंड में छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस परेड के कमांडर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला थे। उन्होंने बताया कि 25 साल में मिलने वाले इस अवॉर्ड को छत्तीसगढ़ पुलिस ने 24 साल में ही हासिल कर लिया है। प्रेसिडेंट कलर अवॉर्ड हासिल करने के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 25 साल बाद किसी भी स्टेट पुलिस को यह अवॉर्ड कई क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद मिलता है। इन क्राइटेरिया को पूरा करने की निगरानी 8-9 डीजीपी की कमेटी करती है। उनकी अनुसंशा के बाद ही राष्ट्रपति से अवॉर्ड मिलता है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह अवसर और भी बड़ा तब हो जाता है, जब उन्होंने यह सम्मान 24 साल में ही प्राप्त कर लिया है। प्रेसिडेंट कलर अवॉर्ड छत्तीसगढ़ पुलिस को प्राप्त हुआ है। ये सभी के लिए गौरव का पल है।
परेड की कमान खुद संभाली IPS जितेंद्र शुक्ला ने
एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि यह गौरव का पल उनके लिए और बड़ा इसलिए है, क्योंकि उन्होंने परेड की कमान अपने हाथ में ली हुई थी। उनके लिए यह काफी गौरव की बात है कि उन्हें इस परेड को करने का मौका मिला।
हर पुलिस कर्मी की यूनिफार्म में होगा नीला सिंबल
दुर्ग एसपी ने बताया कि अवॉर्ड हासिल होने के बाद अब छत्तीसगढ़ के सिपाही से लेकर स्टेट के DGP तक के यूनिफॉर्म में नीले रंग का एक सिंबल लगेगा। इस निशान को पुलिस कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक हमेशा अपने यूनिफॉर्म में धारण करेंगे।
जब वो इसे धारण करेंगे तो उस समय उन्हें ये उनकी,सेवा के दौरान राज्य के पुलिस अधिकारी और कर्मचारीयो को हर समय अपने कर्तव्य निष्ठा के रूप में दर्शाता रहेगा।