रायपुर IG-SSP ने ली पुलिस अफसरों की बैठक:थानों में बंद पड़े लैंडलाइन चालू करवाने कहा; आदतन बदमाशों पर सख्ती के निर्देश

Spread the love

रायपुर आईजी और नवनियुक्त SSP ने पुलिस अफसरों की बैठक ली है। जिसमें उन्होंने ने थानेदारों को नाइट गस्त में पेट्रोलिंग पार्टी भेजने के बाद थाना छोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अफसरों ने पुलिस थाने के लंबे समय से बंद पड़े लैंडलाइन को चालू करवाने के निर्देश दिए हैं। यह बैठक सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के हुईं है। इसमें रायपुर जिला के पुलिस अफसरों समेत सभी थाना के प्रभारी शामिल हुए।

बैठक में IG अमरेश मिश्रा पेंडिंग केसेस को लेकर सवाल पूछते रहे, वहीं थानेदार हाथों में रखी फाइलें खंगालते रहे। साइबर संबंधी मामलों में तत्काल FIR दर्ज करने, किसी भी प्रकार की माइक्रो फाइनेंस कंपनी पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

महिलाओं से संबंधित शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन और आरोपियों की तस्दीक कर कार्रवाई करने, पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही घुमंतू/विक्षिप्त प्रवृत्ति के लोगों को कोर्ट के आदेशानुसार सुधार गृह में भेजने कहा गया।

एसएसपी ने आदतन बदमाशों पर सख्ती के निर्देश दिए

SSP लाल उम्मेद सिंह थानेदारों से बातचीत करते हुए हर एरिया की वास्तविक स्थिति का जायजा लेते रहे। उन्होंने बातचीत में साफ हिदायत दी है कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र के चाकूबाजों, सट्टेबाजों और नशाखोरों पर फौरन एक्शन लें।

इसके अलावा SSP ने सभी थाना इलाके के पुराने केस को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुराने केस में पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के लिए तेजी लाएं। इसके अलावा पुराने आदतन बदमाशों की थाने में बुलवाकर परेड करवाई जाए। साथ ही कोर्ट के आदेश का पालन हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *