राज्य सरकार और राइस मिलर्स के बीच कस्टम मिलिंग की राशि के भुगतान को लेकर चल रहा विवाद थम गया है। मंगलवार को प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी है। एक दिन पहले ही एसोसिएशन के दूसरे धड़े ने हड़ताल वापस ले लिया था लेकिन एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने जानकारी नहीं होने की बात कहकर सरकार पर दबाव डालने के आरोप लगाए थे।
लेकिन मंगलवार को योगेश ने खुद ही हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, उपमख्यमंत्री तथा खाद्यमंत्री से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि मिलर्स के 2022-23 के प्रोत्साहन राशि भुगतान की प्रमुख मांग सरकार के समक्ष रखी थी।
जिसमें कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण राज्य सरकार ने 2023-24 की पहली किस्त के भुगतान का निर्णय लिया है। अग्रवाल ने कहा कि एसोसिएशन को 2023-24 का भुगतान जल्द होने में शंका थी क्योंकि कस्टम मिलिंग पूरा नहीं हो पाया था। लेकिन सरकार ने शीघ्र भुगतान का रास्ता बना लिया है। साथ ही 2022-23 के भुगतान करने का भी भरोसा दिलाया है।