छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अहिवारा के BJP के पूर्व विधायक राजमहंत सावला राम डाहरे के पिता पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मुलाहिजा और प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग रेफर कर दिया गया है। मामला रनचिराई थाना क्षेत्र के ग्राम मटिया का बताया जा रहा है। आरोपी कुलदीप डाहरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, रनचिराई थाना अंतर्गत ग्राम मटिया में 18 दिसंबर को 92 वर्षीय संत बलदेव साहेब पर गांव के ही आदतन बदमाश अपराधी कुलदीप डहरे ने हमला कर दिया। हमले में संत बलदेव साहेब के सिर पर गंभीर चोट आई है।
धारा 151 के तहत कार्रवाई, नाती को देखने पहुंचे थे साहेब
रनचिरई थाना प्रभारी उमा ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। संत बलदेव साहेब कबीर पंथ के साधु ने 2014 में संन्यास ले लिया है, जो ढाबा कुम्हारी के कबीर आश्रम में रहते हैं।
कुछ दिन पूर्व अपने नाती को देखने गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम मटिया पहुंचे थे। बुजुर्ग पर हमला को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया। सबूत के आधार पर गुंडरदेही एसडीएम ने आरोपी को तत्काल कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया।