गैस एसोसिएशन का अध्यक्ष चला रहा अवैध काउंटर : बिलासपुर में घरेलू गैस सिलेंडर की अफरातफरी, ब्लैकमार्केटिंग पर कार्रवाई, 30 सिलेंडर जब्त…!!

Spread the love

बिलासपुर के शारदा गैस एजेंसी में बड़े पैमाने पर घरेलू गैस सिलेंडर की अफरातफरी चल रही थी। खाद्य विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष और शारदा गैस एजेंसी के संचालक सुभाष जायसवाल के अवैध काउंटर में छापेमारी कर 30 सिलेंडर जब्त की है।

इंडियन ऑयल कंपनी ने काउंटर के अनुमति भी नहीं दी है। विभाग अब इस मामले की जांच कर रही है। शहर में घरेलू गैस सिलेंडर की धड़ल्ले से अफरातफरी की जा रही है। ब्लैकमार्केटिंग के साथ ही अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग की लगातार शिकायतें मिल रही है, जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने मंगला के महामाया पार्क में छापेमारी की।

12 भरा हुआ सिलेंडर बरामद

बताया जा रहा है कि शारदा गैस एजेंसी का संचालक अवैध काउंटर चला रहा था, जहां से टीम ने इंडेन कंपनी के 18 खाली गैस सिलेंडर और 12 भरे सिलेंडर बरामद किए। यहां शारदा गैस एजेंसी का कर्मचारी लव यादव मौजूद था।

खाद्य विभाग की टीम ने जब सिलेंडरों के संबंध में दस्तावेज की मांगे, तो वह नहीं दिखा सका। इस दौरान खाद्य विभाग के अफसरों ने ऑयल कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली। तब पता चला कि शारदा गैस एजेंसी के महामाया पार्क स्थित काउंटर की अनुमति ही नहीं है।

जहां हुआ था हादसा, वहीं करता था गैस सिलेंडर की सप्लाई

बीते 15 दिसंबर को अवैध गैस सिलेंडर रिफलिंग के दौरान सिलेंडर का पाइप फटने से 14 साल का लड़का ओम यादव बुरी तरह से झुलस गया था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। खाद्य विभाग की जांच में पता चला है कि सरकंडा के उस बलदाऊ किचन केयर में शारदा गैस एजेंसी से ही गैस सिलेंडर सप्लाई की गई थी।

शारदा गैस एजेंसी के इसी काउंटर से अवैध रूप से सिलेंडर सप्लाई किया जा रहा था। इससे पहले बलदाऊ किचन केयर के संचालक बलदाऊ साहू ने भी शारदा गैस एजेंसी से ही सिलेंडर मिलने की बात अपने बयान में कही है। जिसके आधार पर खाद्य विभाग ने यहां छापेमारी की है।

पहले भी शारदा गैस एजेंसी में हुई थी अफरातफरी

शारदा गैस एजेंसी पर गड़बड़ियों की शिकायतों के चलते पहले राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी। तब खाद्य विभाग ने एजेंसी से 935 गैस सिलेंडर बरामद किया था। प्रशासन के पास शिकायत पहुंच रही थी, कि एजेंसी के गोदाम में फायर सेफ्टी उपकरण की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है।

टीम जब गोदाम पहुंची, तो वहां मौजूद स्टाफ से स्टॉक रजिस्टर मांगने पर नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *