2 बच्चों के सामने पत्नी को मारकर फेंका : दम तोड़ने तक लाठी-मुक्के से किया हमला, घुमाने ले गया तो घाटी चढ़ने में थक गई थी…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पति ने अपने 2 बच्चों के सामने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। लाश को जंगल में ही फेंककर बच्चों के साथ वापस घर आ गया। घर में आकर परिजनों से कहा कि वह घाटी में अपने से गिर गई है। मामला बांगो थाना क्षेत्र के पतोड़ियाडांड का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम गनपति (24) है। वहीं पति का नाम ​​​​​विशाल आरमो (28) है। आरोपी ने अपने 3 साल के लड़के और ढाई माह की बच्ची के सामने वारदात को अंजाम दिया है।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 18 दिसंबर को पति अपनी पत्नी और बच्चों को गांव से 5 किलोमीटर दूर अरसिया गांव के जंगल में घुमाने ले गया था। इस दौरान घूमने के बाद चारों शाम को घर लौट रहे थे। पहाड़ी घाटी पार करते वक्त आरोपी की पत्नी थक गई थी। वह चल नहीं पा रही थी।

थककर बैठी थी तो मुक्के से मारा

इससे आरोपी पति विशाल आरमो को गुस्सा आ गया। उसने अपनी पत्नी गनपति को मुक्के से मारपीट करने लगा। वह डरकर चलने लगी, लेकिन थोड़ी दूर चलने के बाद वह फिर थक गई। घाटी में ही बैठ गई। कहने लगी कि पैर दर्द कर रहा है।

लाश को घाटी में ही ठिकाने लगाया

इतना सुनते ही पति फिर से गुस्से में आग बबूला हो गया। जंगल से डंडा तोड़ा और पत्नी को पीटने लगा। लाठी और हाथ-मुक्के से इतना पीटा कि वो बेहोश हो गई। आरोपी पति लगातार उसे पीटता रहा, जिससे उसकी जंगल में ही मौत हो गई। लाश को उसने घाटी में ही ठिकाने लगा दिया।

बच्चे और ढाई साल की बेटी को ले आया घर

वारदात के बाद आरोपी पति 3 साल के बच्चे और ढाई साल की बेटी को लेकर घर आ गया। घर वालों ने जब पत्नी के बारे में पूछा तो कह दिया कि वह घाटी में गिर गई। इससे परिजनों के होश उड़ गए। महिला के मायके वालों को सूचना दी गई।

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

इस दौरान मृतिका के परिजनों ने दामाद पर शक होने पर बांगो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। 19 तारीख को जंगल से लाश को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शक के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है।

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया ने बताया कि विशाल आरमो आदतन शराबी है। उसकी पहली पत्नी भी इसकी हरकतों से तंग आकर छोड़कर भाग गई थी। विशाल ने गनपति बाई से दूसरी शादी की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *