छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसे में 9 मौत : धमतरी में कार सवार 2 भाइयों ने तोड़ा दम, बस्तर एक्सीडेंट में 6 लोगों की गई जान…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के धमतरी और बस्तर जिले में 3 अलग-अलग सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। धमतरी में रविवार सुबह 2 अलग-अलग सड़क हादसे में 2 भाई समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस्तर में शनिवार को ट्रक पलट गया, जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी के भखारा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 3 बजे कोलयारी गांव के मोड़ के पास ट्रक आगे-आगे चल रहा था। वहीं रायपुर की ओर से आ रही कार पीछे चल रही थी। अचानक ट्रक ने ब्रेक लगाया, तो कार पीछे जा घुसी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

नाना के घर से लौटते समय हादसा

इस दौरान भखारा के बोरझरा निवासी दो भाई धर्मेंद्र गजपाल (22) और लिकेश उर्फ लक्की (17) कार के अंदर ही दब गए। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया। जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों भाई अपने नाना के घर उरमुरा गए थे, जहां से लौट रहे थे।

मॉर्निग वॉक पर निकले बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला

वहीं धमतरी के ही पेरपार निवासी उदय राम पटेल (60) और राजकुमार पटेल (55) रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान पुरुर की तरफ से आ रही अमूल दूध की गाड़ी क्रमांक CG 07 CE 6065 ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे उदय राम पटेल की मौके पर मौत हो गई। साथी राजकुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद ड्राइवर भागा, हेल्पर पकड़ाया

भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि, घायल को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया, जबकि कंडक्टर सोया हुआ था, जिसे पकड़ लिया गया है। फिलहाल, पुलिस दोनों ही मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

बस्तर में अब तक 6 लोगों की मौत

बस्तर जिले के कोलेंगे इलाके में शनिवार को ट्रक पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 4 की स्पॉट डेथ है, तो वहीं 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं 38 लोगों का जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जबकि 5 घायलों को रायपुर के अस्पताल रेफर किया गया है। मामला जिले के दरभा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले कोलेंगे में साप्ताहिक बाजार भरा था। वहीं चांदामेटा के ग्रामीण 407 मेटाडोर (ट्रक) में सवार होकर कोलेंगे बाजार आए थे। इसी बीच रास्ते में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक में लगभग 49 लोग सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *