बेमेरता : साजा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ईश्वर साहू के विरुद्ध कांग्रेस नेता अंजोर यदु द्वारा सोशल मीडिया में दुष्प्रचार और झूठी खबरें चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया ! गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी अंजोर यदु विधायक ईश्वर साहू के पुत्र भुनेश्वर साहू हत्याकांड का भी नामजद आरोपी है ! जिसके विरुद्ध खुद ईश्वर साहू ने अपने पुत्र के हत्याकांड की साजिश में शामिल होने और आरोपियों को संरक्षण देने के कई गंभीर आरोप पहले ही लगाए हैं ! वही अंजोर यदु अब विधायक ईश्वर साहू के विरुद्ध सोशल मीडिया में दुष्प्रचार कर रहा है ! जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग करने की धारा 151 लगाकर एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां थोड़ी देर बाद उसकी जमानत भी हो गई !
अंजोर यदु कांग्रेस के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे का करीबी बताया जाता है ! भुवनेश्वर हत्याकांड के अगले दिन बिरनपुर के मुक्तिधाम में भुनेश्वर साहू की एंष्टि के दौरान भी वहां मौजूद कई नेताओं ने अंजोर यदु पर कई गंभीर आरोप लगाए थे !
“राष्ट्रबोध” न्यूज़ चैनल के कमरे में सांसद विजय बघेल से लेकर ईश्वर साहू ने बाकायदा नाम लेकर अंजोर यदु के गिरफ्तारी की मांग की थी ! लेकिन उसकी गिरफ्तारी तब भी नहीं हुई और सत्ता परिवर्तन के बाद भी अभी तक अंजोर भुवनेश्वर साहू हत्याकांड वाले मामले में गिरफ्तार नहीं हो पाया है ! जबकि सीबीआई को दिए अपने बयान में मृतक भुवनेश्वर के पिता ईश्वर साहू ने अंजोर यदु की संदीप का की बात दोहराई है !
लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने से आरोपी का मनोबल बढ़ गया और सोशल मीडिया में वह दुष्प्रचार करने लगा ! हैरानी की बात यह है कि चुने हुए विधायक के विरुद्ध गलत और झूठे दुष्प्रचार करने के मामले में पुलिस ने उसके विरुद्ध आई टी एक्ट की धारा नहीं लगाते हुए उसे शांति भंग करने का आरोपी बना दिया !
इस विषय पर न्यूज़ पोर्टल राष्ट्रबोध ने साजा विधायक ईश्वर साहू से बात की तो उन्होंने प्रतिक्रिया में बताया कि मैं पुलिस की कार्रवाई से निराश हूं ,अंजोर यदु भुनेश्वर साहू हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोपी है,वह मेरे विरुद्ध सोशल मीडिया में फर्जी खबरें डालकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है उसके विरुद्ध नियम अनुसार पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है !