राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। भागवत का यह संगठनात्मक प्रवास है। इस दौरान वह अलग-अलग सत्र में कार्यकताओं व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संगठन की मजबूती के लिए बातचीत करेंगे।
1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025-26 में अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसे देखते हुए ही देश के अलग-अलग प्रांतों में सरसंघचालक का प्रवास हो रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में आरएसएस के संगठनात्मक विषयों व शताब्दी वर्ष पर चलने वाले कार्यक्रमों पर वह संगठन के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।