सातधार में डूबे नाबालिग का नहीं मिला सुराग:दूसरे दिन भी जारी है खोजबीन, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने धमतरी से पहुंचा था बारसूर

Spread the love

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में इंद्रावती नदी के सातधार में डूबे 13 साल के नाबालिग का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आज जगदलपुर से भी SDRF की टीम को बुलाया गया है, जो दंतेवाड़ा की टीम के साथ मिलकर खोजबीन में जुटी हुई है। पिछले करीब 30 घंटे से खोजबीन जारी है। नाबालिग धमतरी का रहने वाला था जो दोस्तों के साथ बारसूर आया था।

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग का नाम यश कुमार साहू (13) है। जो गुरुवार (26 दिसंबर) की सुबह दोस्तों के साथ करीब 7 बजे धमतरी से बारसूर पहुंचा था। वहीं सातधार जाने वाले मार्ग पर लगे नाका को इन्होंने खुद खोला और जल प्रपात की तरफ चले गए थे। जहां सभी नहाने के लिए पानी मे उतरे। जिसके बाद नाबालिग एकाएक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

नहाने के दौरान हुआ था हादसा

हालांकि, उसे ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद उसके साथ आए लोग पास में ही स्थित CRPF 195 बटालियन के कैंप पहुंचे। डूबने की जानकारी दी गई। वहीं फौरन CRPF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गुरुवार को दिनभर उसकी खोजबीन होती रही। आज शुक्रवार को जगदलपुर से भी SDRF की टीम को बुलाया गया है।

तलाश जारी है

जगदलपुर और दंतेवाड़ा की टीम के करीब 20 से ज्यादा सदस्य और स्थानीय ग्रामीण और पुलिस के जवान नाबालिग की तलाश में जुटे हुए हैं। जिस जगह हादसा हुआ है अब उस जगह किसी और को जाने नहीं दिया जा रहा है। ASP आरके बर्मन ने बताया कि तलाश जारी है। गोताखोर लगातार कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पानी का फ्लो कम लेकिन गहराई ज्यादा

दरअसल, जिस जगह नाबालिग डूबा है वहां इंद्रावती नदी के पानी से ही जल प्रपात बना है। फिलहाल पानी का फ्लो कम है लेकिन गहराई ज्यादा है। इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *