रायपुर के रविशंकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से एक लड़की लापता हो गई है। 20 दिनों बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। छात्रा का रूम बाहर से लॉक और चाबी अंदर मिली। बेड पर पड़ा मोबाइल भी फॉर्मेट किया गया था। परिजन लगातार अनहोनी की चिंता जता रहे हैं। शुक्रवार को इसके खिलाफ थाने के बाहर धरना दिया गया। डोंगरगढ़ विधायक भी उनके साथ शामिल हुईं।
पुलिस इस मामले में छानबीन करते हुए उत्तरप्रदेश तक पहुंची। रायबरेली में एक संदिग्ध के घर समेत बॉथरूम तक की भी तलाशी ली, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। विधायक हर्षिता बघेल का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ढिलाई बरत रही है।
पूरा केस जानिए
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ की रहने वाली हेमलता वर्मा (25 साल) पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में स्टूडेंट है। वो M.Sc फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रही है। 7 दिसंबर को उसकी घर में अंतिम बातचीत हुई थी।
इसके बाद से तीन दिनों तक उसका कोई कॉल नहीं आया। पिता भोजराम वर्मा को चिंता हुई तो वह यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे। स्टाफ ने उन्हें बाहर बैठाया और हेमलता को बुलाने के लिए उसके कमरे पर गए, लेकिन रूम पर ताला लगा हुआ था।
हॉस्टल के एक कमरे में अकेली रहती थी
हॉस्टल के एक कमरे में वो अकेले रहती थी। घरवालों को वार्डन से बातचीत में पता चला कि हेमलता अपनी मां का स्वास्थ्य खराब होना बताकर हॉस्टल से निकली थी। हालांकि परिजनों का कहना है कि बाद में वार्डन अपनी बात से पलट गई। पिता भोजराम सरस्वती इसके बाद नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत की।
कमरे का ताला तोड़कर घुसी पुलिस
पुलिस शिकायत मिलने पर हॉस्टल के कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसी। रूम में ही हेमलता का मोबाइल फोन रखा हुआ था। जांच करने पर फोन फॉर्मेट मिला। इसके चलते पुलिस को फौरन कोई भी कॉल डिटेल या मैसेज नहीं मिल पाया है।
आसपास पूछताछ में पता चला कि उसे अंतिम बार 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के करीब देखा गया था। वह कहीं जा रही थी। हेमलता का पावर का चश्मा भी कमरे के अंदर ही मिला है।
CCTV खराब होने से उलझा मामला
पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के भीतर हजारों की संख्या में स्टूडेंट पढ़ते हैं। हॉस्टल समेत कैंपस के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर कैमरे खराब हैं। इस वजह से पुलिस को हेमलता किस रास्ते से बाहर निकली है, किस वक्त बाहर निकली है यह सब पता नहीं चल पाया है।
उत्तरप्रदेश के एक युवक से अंतिम बातचीत
पुलिस ने हेमलता के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई। इसमें जानकारी मिली कि हेमलता तीन-चार लड़कों से बातचीत कर रही थी। पुलिस की टीम ने बिलाईगढ़, डोंगरगढ़ और उत्तरप्रदेश के रायबरेली के निवासी लड़कों से पूछताछ की।
इनमें से रायबरेली के युवक को हेमलता ने गायब होने से पहले अंतिम बार अलविदा का भी मैसेज किया था। पुलिस ने रायबरेली स्थित लड़के के घर में जाकर उसके कमरे और बॉथरूम तक की भी तलाशी ली लेकिन वहां से भी कोई सुराग नहीं मिला।