ट्रक ने 13 श्रद्धालुओं को कुचला…2 बच्चों की मौत : अमरकंटक से लौट रहे थे धमतरी, गाड़ी खराब होने पर सड़क किनारे बैठा था परिवार…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 13 श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिससे 2 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि, सिलतरा के पास गाड़ी खराब होने पर रिपेयरिंग करा रहे थे। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 2 बच्चे हैं, जिनका नाम आरध्य साहू (12) और मोनिका साहू (14) है। दोनों बच्चे ट्रक के टायर के नीचे बुरी तरह कुचला गए, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमरकंटक दर्शन करने गया था परिवार

बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुआ है। धमतरी जिले का साहू परिवार नए साल से पहले अमरकंटक दर्शन करने गया था। रात में अमरकंटक से धमतरी लौट रहे थे। तूफान गाड़ी में महिलाओं और बच्चों को मिलाकर 13 लोग सवार थे।

इस दौरान सिलतरा ओवर ब्रिज के ऊपर गाड़ी में खराबी आ गई, तभी पीछे से तेज रफ्तार में रायपुर की तरफ आ रहे ट्रक ने गाड़ी और लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कुछ लोग सड़क किनारे और कुछ लोग गाड़ी के अंदर बैठे थे।

हादसे में ये लोग घायल हुए

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में लिना साहू, मोनिका साहू, माही साहू, निर्मल साहू, निशा साहू, प्रार्थना साहू, ओम प्रकाश साहू, गीतांजली साहू, प्रेरणा साहू, दीक्षा साहू, कृतेश साहू और ड्राइवर नरोत्तम साहू शामिल है।

हादसे में कुछ लोगों के सिर और कुछ लोगों के पैरों पर गंभीर चोटें आई है। परिवार के लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

हेडलाइट जलाने के बाद भी कुचला

सिलतरा चौकी प्रभारी बालेश्वर लहर ने बताया कि दर्शनार्थियों की गाड़ी खराब हो गई थी। रिपेयरिंग के दौरान तूफान गाड़ी के ड्राइवर ने एहतियात बरतने के लिए पार्किंग लाइट और हेडलाइट भी जला रखी थी। इसके बावजूद ट्रक ने सभी को कुचला।

चौकी प्रभारी प्रभारी ने बताया कि बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा है। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *