रायपुर में न्यू ईयर से पहले डबल मर्डर हुआ है। चंगोराभांटा इलाके में देर रात दो युवकों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। बीच बस्ती में उन्हें 300 मीटर दौड़ाकर पीटा गया। मृतक युवकों का नाम कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक कृष्णा और सचिन पुतला चौक स्थित मैदान में बैठकर शराब पी रहे थे। पास में ही मुहल्ले के 6 अन्य लोग भी बैठे थे जो अलाव जलाकर बातचीत कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने कृष्णा और सचिन को शराब पीने से मना किया और विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों पर पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
पिटाई के बाद फरार हो गए आरोपी
पहले सचिन पर हमला किया गया उसके सिर पर लाठी से वार किया गया। सिर फटने से सचिन लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। यह देख कर वहां से भाग रहे कृष्णा को आरोपियों ने दौड़ाया, फिर लाठी से उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
रात भर पूरा मोहल्ला नहीं सोया
दोनों युवकों की हत्या के बाद मोहल्ले में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना फैलते ही मोहल्लेवासी इकट्ठे हो गए।
वहीं दूसरी ओर डीडी नगर पुलिस की रात भर मोहल्ले में कई ठिकानों पर रेड मार कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं दो पक्ष के युवक।
लड़ाई का पता नहीं था, वरना जलता गैस सिलेंडर फेंक देता-पिता
सचिन के पिता बोले मेरा बेटा हिम्मत वाला था। उसके सिर पर पीछे से धोखे से वार किया गया। अगर विवाद की जानकारी पहले हो जाती तो मैं आरोपियों के घर पर जलता हुआ सिलेंडर फेंक देता।