रायपुर में नकली पुलिस बनाकर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपी लाल बत्ती लगी हुई स्कॉर्पिओ में वर्दी पहनकर पहुंचे थे। उन्होंने रेत से भारी हाईवा को रुकवाया। फिर हाईवा ड्राईवर से कागजात मांगे। इसके बाद उसे जेल भेजने का डर दिखाकर पैसे वसूल कर लिए। यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
आरंग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश साहू निवासी बेमेतरा में थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि 29 दिसंबर को वह हाईवा में रेत भरकर अपने साथी रवि शंकर रजक के साथ मोहकम घाट से निकला था। रात 2 बजे एक ढाबा के पास पहुंचे थे तभी एक स्कार्पियो ने उन्हें रुकवाया। स्कॉर्पियो में पुलिस लिखा हुआ था और लाल बत्ती लगी थी।
कागजात चेक करने के बाद रुपए वसूले
रमेश साहू ने हाइवा को रोका। स्कॉर्पियो से तीन व्यक्ति बाहर निकले। उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताते हुए रॉयल्टी के कागज मांगे। कागज दिखाने के बावजूद उन्होंने ड्राइवर से 1000 रुपए मांग लिए। पैसे नहीं देने पर उन्होंने धमकी देते हुए जेल भेजने की बात कही। आरोपियों ने अपना नाम भागवत वैष्णव, प्रवीण चंद्राकर और निखिल कुमार बताया।
फिलहाल इस मामले की आरंग पुलिस को शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर लिया है। हालांकि सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।