अंबिकापुर से शादी में शामिल होने के लिए लखनपुर गए युवक की लाश तालाब में मिली है। युवक बाइक के साथ तालाब में डूब गया। आशंका है कि बाइक के अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ है। पास ही शराब की बोतलें और सामान भी मिले हैं। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर पर्राडांड निवासी शोयब खान (40) बुधवार शाम शादी में शामिल होने के लिए लखनपुर गया था। वो देर रात तक वापस नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उससे मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी।
मेड़ पर मिले जूते और शराब की बोतल
सुबह देव तालाब के पास पहुंचे लोगों ने मेड़ पर शराब की बोतल और जूता पड़ा हुआ देखा। तालाब में देखने पर युवक का शव और बाइक दिखी, तो सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर लखनपुर थाना प्रभारी अवश्नी सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी अवश्नी सिंह ने कहा कि, प्रथम दृष्टया बाइक के अनियंत्रित होने के कारण युवक के तालाब में गिरने और डूबने की आशंका है। तालाब में गिरने के बाद संभवतः युवक बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। युवक के परिजनों को घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।