भिलाई नगर निगम के विकास कार्यों के टेंडर में अब ठेकेदार कम दर में भाग नहीं ले रहे हैं। हर टेंडर में ज्यादा रेट भरा जा रहा है। कहा जा रहा है कि कमीशन खोरी के चलते टेंडर में भाग लेने वाले ठेकेदार 18 प्रतिशत कमीशन खोरी को बढ़ाकर टेंडर प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। हाल ही में भिलाई नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने विकास कार्य नहीं होने एवं कमीशन खोरी को लेकर निगम मुख्यालय के गेट में धरना प्रदर्शन के दौरान 4 प्रतिशत कमीशन खोरी की बात की थी। इससे स्पष्ट हो रहा है कि भिलाई नगर निगम में इन दिनों कमीशन खोरी का खेल खुलकर चल रहा है। इस मामले का खुलासा ठेकेदारों ने दबी जुबान से किया है। उन्हें अगर किसी भी बिल का भुगतान क्लियर करना हो, तो उन्हें 4 प्रतिशत अतिरिक्त कमीशन देना पड़ रहा है। इधर इंजीनियरों की मानें तो भिलाई नगर निगम के टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाले ठेकेदारों के बिलो रेट में टेंडर आना बंद हो गया है।