राज्यपाल रमेन डेका से गुरूवार शाम को राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुलाकात की। उनकी मुलाकात से प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें फिर तेज हो गईं। साय कैबिनेट में वर्तमान में दो से तीन मंत्रियों को शामिल करने की गुंजाइश है।
इधर, राजभवन सूत्रों के मुताबिक सीएम राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। उनके बीच राज्य हित से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही सीएम ने डेका को बस्तर के दौरे, वहां चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर अपडेट दिया।
डेका ने भी साय को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को जशपुर जिले के स्थानीय उत्पाद उन्हें भेंट किए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने एक दूसरे को राजकीय गमछा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह भी उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से प्रदेश में सात दिनों का राजकीय शोक था। इस वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्वागत समारोह पर स्थगित थे। अब नए साल और अन्य अवसरों को लेकर मेल-मुलाकात और कार्यक्रमों का दौर प्रारंभ हो गया है।