रायपुर में रात 1 बजे के बाद अब ऑनलाइन फूड समेत किसी भी समान की डिलीवरी नहीं होगी। रायपुर में पुलिस ने देर रात जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट जैसे प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी की रोक लगा दी है। चाकूबाजों पर नकेल कसने यह फैसला लिया गया है। दरअसल, देर रात की पेट्रोलिंग में पुलिस को कई चाकूबाज ऐसे मिले, जिन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चाकू खरीदे थे। इसे लेकर SSP ने बैठक बुलाई थी। बैठक में ऑनलाइन खाना ऑर्डर के नियम भी तय किए गए। इसके अलावा कुछ गतिविधियों को भी बंद करने कहा गया है।
क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोगों को काम पर नहीं रखने समेत ये निर्देश दिए गए
- रायपुर में ऑनलाइन कंपनियों की ओर से किसी भी प्रकार के ऑनलाइन चाकू की डिलीवरी नहीं की जाएगी।
- नशे से जुड़े समान और प्रतिबंधित चीजों को डिलीवरी कंपनियां अपने पास रखेगी। पुलिस की उपस्थिति में इसे खोला जाएगा।
- धारदार हथियार, पिस्टल जैसे दिखने वाले हथियार की भी डिलीवरी बंद करने के निर्देश दिए गए।
- रात 1 बजे के बाद ऑनलाइन फूड सप्लाई/ डिलीवरी नहीं की जाएगी।
- सभी कंपनियों को डिलीवरी बॉय का वेरिफिकेशन करवाना होगा। उनकी आईडी थानों में जमा करनी होगी।
- क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को फूड डिलीवरी के काम पर नहीं रखने के निर्देश दिए गए हैं।
- डिलीवरी बॉय जिन गाड़ियों पर सामान ले जाएगा उसकी डिटेल पुलिस को देनी होगी।
आउटलेट प्रभारी और डिस्ट्रीब्यूटर बैठक में शामिल हुए
रायपुर SSP डॉ लाल उमेद सिंह ने होटल मालिकों और फूड डिलीवरी कंपनी की बैठक ली। इस बैठक में जोमैटो, स्विगी क्लाउड किचन जैसे फूड डिलीवरी और ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, ईकार्ट, ब्लिंकिट जैसे वेबसाइट के भी पदाधिकारी शामिल थे। इन्हें ऑनलाइन चाकू डिलीवरी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डिलीवरी बॉय की आईडी भी मांगी गई है।
इससे पहले अमेजन को लेटर भी लिखा गया था
ऑनलाइन मंगाए गए चाकू की जानकारी जुटाने 4 महीने पहले रायपुर पुलिस ने अमेजन के मैनेजर को पत्र लिखा था। दरअसल, हत्या समेत कई घटनाओं में शामिल आरोपियों से पूछताछ में बताया गया कि घटनाओं में इस्तेमाल चाकू अमेजन के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाया जाता है। इसमें नाबालिग आरोपी भी काफी संख्या में है।