प्रोफेसर हमला केस…मास्टरमाइंड अरेस्ट, पुलिस करेगी खुलासा:पत्नी संग आंध्रप्रदेश में छिपा था प्रोबीर; भिलाई में भूपेश के बेटे से 4 घंटे चली थी पूछताछ….!

Spread the love

दुर्ग जिले के भिलाई-3 में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रोबीर अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा में छिपकर रह रहा था। पत्नी को भी फरारी के समय साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। एसपी जितेंद्र शुक्ला इसे लेकर आज बड़ा खुलासा भी कर सकते हैं।

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और बेटी दीप्ति का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने चैतन्य बघेल से थाने में 4 घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ भी की थी। पुलिस ने बताया था कि, चैतन्य बघेल और उनकी बहन का मोबाइल उन्होंने जांच के लिए जब्त किया है।

 

सीसीटीवी कैमरे में बाइक से हमला करने जाते दिखे थे आरोपी।

 

रास्ता रोककर लाठी-डंडे से पीटा गया था

घटना 19 जुलाई 2024 की शाम 4 बजे की है। खूबचंद बघेल महाविद्यालय से घर जाते समय प्रोफेसर विनोद शर्मा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। बाइक से जा रहे विनोद शर्मा (57)​​​​​ का 2 बाइक में सवार 6 आरोपियों ने रास्ता रोका, गाली गलौज की। फिर लाठी डंडों से उन्हें जमकर पीटा। इससे प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए और कई जगह फ्रैक्चर आए।

चैतन्य से पूछे गए थे 20 सवाल

इस मामले में पूर्व सीएम के बेटे का नाम सामने आने के बाद चैतन्य बघेल से पूछताछ के दौरान पुलिस ने 20 सवाल पूछे थे। इनमें से कुछ के जवाब चैतन्य ने दिए और बाकी का जवाब देने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चैतन्य और प्रोफेसर मामले में उनके संबंध? क्या आरोपी आपके दोस्त हैं? उन्हें कैसे जानते हैं? आरोपियों से क्या बातचीत हुई है? जैसे सवाल पूछे गए।

चैतन्य बघेल ने मीडिया से कहा था कि, पुलिस पूछताछ में जो सवाल पूछे गए, उसमें बयान दर्ज कराया है। बाकी जानकारी के लिए आप पुलिस से बात कीजिए। मुझे कुछ नहीं कहना है।

इनामी तीन आरोपी अब भी फरार

इस मामले में प्रिंस उर्फ प्रसून पांडेय, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। लेकिन मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा फरार था। पुलिस ने प्रोबीर शर्मा को उसकी पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे लेकर भिलाई आ रही है। वहीं इनामी शिवम मिश्रा, धीरज वस्त्रकार समेत तीन लोग अब भी फरार चल रहे हैं।

 

भिलाई में प्रोफेसर पर जानलेवा हमला हुआ था। फरार आरोपियों पर इनाम की थी घोषणा।

 

चैतन्य ने नहीं दिया गूगल का आईडी पासवर्ड

पुरानी भिलाई थाने में जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ की थी, तो पुलिस ने उनसे उनके गूगल अकाउंट का आईडी और पासवर्ड मांगा था। लेकिन उन्होंने आईडी पासवर्ड देने से मना कर दिया था। पुलिस उन पर दबाव न बना सके, इसलिए चैतन्य ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।

चैतन्य ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट को कहा कि, गूगल का आईडी और पासवर्ड मांगना पूरी तरह से गलत है। इस पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने संशोधित याचिका लगाने के लिए उन्हें दो सप्ताह का समय दिया था।

…………………………..

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *