उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उन्होंने टॉपर छात्रों को मेडल दिए। उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय, राज्यपाल रामन डेका सहित अन्य अतिथि भी शामिल रहे। मंच पर छात्रा मैथिली तिवारी और साहनवी झा को विश्वविद्यालय पदक से नवाजा गया। वहीं, इतिहास विभाग के छात्र प्रभव दुबे को गोल्ड मेडल दिया गया। बता दें कि प्रभव यूनिवर्सिटी का ऐसा छात्र है, जिसने स्नातक में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था।
122 शोधार्थी और 157 मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित
समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूनिवर्सिटी के 122 शोधार्थी और 157 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वहीं 5,859 छात्र-छात्राओं को मंच से डिग्री देने की घोषणा की गई। इसके बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूनिवर्सिटी कैंपस में चंदन और रुद्राक्ष का पौधा लगाया।
समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल ने किया। बुधवार दोपहर तीन बजे रजत जयंती सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेधावियों और शोधार्थियों को स्वर्णमंडित पदक और उपाधि से सम्मानित किया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
सुरक्षा के लिए सोमवार और मंगलवार को सेना के हेलिकाप्टर का लैंडिंग ट्रायल हुआ। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5 IPS, दर्जन भर ASP सहित 200 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। उपराष्ट्रपति धनखड़ के लिए 5 हैलीपैड बनाए गए थे। इसमें तीन हैलीपैड ओपन यूनिवर्सिटी के परिसर में और दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बनाए गए थे।