दुर्ग में भाजपा ने बुलाई संभागीय बैठक:त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर चर्चा…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ होने हैं। आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव के नजदीक होने को देखते हुए सभी नेता प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी कर रहे हैं। भाजपा की संभागीय बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने साफ कह दिया कि प्रत्याशी वहीं बनाया जाएगा, जो उचित और सही होगा।

संभाग स्तरीय बैठक में दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव खैरागढ़, मानपुर मोहला जिले के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। इसमें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ करेगी। इसमें किसी प्रकार का कोई अपना पराया नहीं चलेगा।

अजय जम्वाल ने कहा कि चुनाव में सही प्रत्याशी को उतारना है और उसके लिए काम भी करना है। जिसको भी टिकट मिलेगी सब मिल-जुलकर उसके साथ खड़े होंगे और उसको आगे बढ़ाएंगे। इस चुनाव का जो हमारा नारा रहेगा ‘हम जीतेंगे’ और संकल्प लेकर इसे पूरा करना है।

भारतीय जनता पार्टी एक वैचारिक आंदोलन है, देश स्वावलंबी बने, आर्थिक महाशक्ति बने, विश्वगुरु बने और दुनिया की एक महाशक्ति बने, यह हर कार्यकर्ता का सपना होना चाहिए।

प्रतिकूल प्रभाव को लेकर भी रहें सावधान

अजय जम्वाल ने कहा कि चुनाव के दौरान अपने प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली शक्तियां भी होंगी। हमें उससे सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि हम इन दोनों चुनाव में जीत दर्ज कराएंगे तो इसका मतलब यह होगा कि अगर हम पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक जीतते हैं तो हमारी जितनी भी योजनाएं हैं, इसका लाभ सभी को मिलेगा।

सरोज पांडेय ने कहा ये देवतुल्य कार्यकर्ताओं का चुनाव

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कहा कि पार्टी की जीत के सूत्रधार पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता होते हैं। उन देवतुल्य कार्यकर्ताओं का चुनाव आ चुका है। हम सबका दायित्व है कि उन्हें जिताएं। हर व्यक्ति को प्रत्याशी के रूप में घोषित तो नहीं किया जा सकता। पार्टी के एक निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रत्याशी के चयन होते हैं लेकिन हम सभी का दायित्व है कि तय प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत दिलाएं।

ये दिग्गज बैठक में रहे मौजूद

बैठक में दुर्ग संभाग के प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, नगरी निकाय चुनाव के दुर्ग संभाग संयोजक राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, रामजी भारती, भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश चंदेल, जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, अजय तिवारी, संदीप शर्मा, नीलू शर्मा, कोमल जंघेल, विक्रांत सिंह मौजूद रहे।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, डोमन लाल कौर्सेवाडा, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन, दीपेश साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये सहित दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *