श्रीसीमेंट पर आरोप लगाकर ग्रामीणों का धरना : जहरीली गैस से 40 छात्र-छात्राएं बेहोश, नाराज लोगों ने फैक्ट्री घेरी…!!

Spread the love

सुहेला से लगभग 7 किलोमीटर दूर खपराडीह गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में 40 छात्र-छात्राएं बुधवार को अचानक बेहोश हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि संयंत्र के एएफआर प्लांट में केमिकल जलाने के बाद निकलने वाली जहरीली गैस से पूरे गांव में तेज दुर्गंध फैल गई। श्री सीमेंट संयंत्र से महज एक से डेढ़ किलोमीटर दूर खुले मैदान में हाई स्कूल स्थित है, जो सर्वाधिक प्रभावित हुआ। पढ़ने वाले बच्चों को उल्टी, चक्कर आना और सरदर्द जैसी परेशानी हुई। इसके बाद उनमें से 40 बच्चे बेहोश हो गए।

घटना के बाद आक्रोशित खपराडीह के 400 से 500 ग्रामीण संयंत्र के यूनिट हेड से चर्चा करने श्री सीमेंट गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि जब तक सिस्टम सही ढंग से ना बन जाए, तब तक अल्टरनेटिव फ्यूल प्लांट को बंद किया जाए।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के प्राचार्य कौशल कुमार साहू और ग्राम वासियों द्वारा बच्चों के बेहोश होने की जानकारी मिलने पर सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम खपराडीह स्कूल पहुंची तथा एंबुलेंस और निजी वाहनों से बच्चों को सुहेला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर बच्चों की इलाज किया जा रहा है।

सुहेला भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत बाघमार के अनुसार इसी बीच 1 बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रिफर किया गया है, 2 को बलौदाबाजार तथा 4 बच्चे भाटापारा रेफर किए गए हैं।

सभी का इलाज जारी: सीएमएचओ सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी ने कहा कि बच्चों के बीमार पड़ने पर तत्काल अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। बच्चों की हालत स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *