छत्तीसगढ़ में पटवारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ ने पत्र जारी कर ऑनलाइन कार्य के बहिष्कार को स्थगित करने की घोषणा की है। साथ ही राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि कहा कि आचार संहिता और आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कामों के बहिष्कार को स्थगित किया जा रहा है। हड़ताल खत्म होने से राजस्व विभाग में लंबित कामों में तेजी आएगी। बाते दे कि 16 दिसंबर से पटवारी आनलाईन काम का बहिष्करा कर कर रहे थे।
रायपुर जिले में 10 हजार से ज्यादा मामले पेंडिंग
रायपुर जिले में राजस्व से संबंधित करीब 10 हजार से ज्यादा मामले पेंडिंग हैं। राजस्व विभाग में ऑनलाइन काम नहीं होने के कारण नक्शा, बटांकन अप्रूवल, फसल कटाई प्रयोग, कृषि संगणना, डिजिटल क्रॉप सर्वे, गिरदावरी, जिओ रिफ्रेसिंग, जैसे कामों का प्रभावित रहे लेकिन अब काम हड़ताल खत्म होने के बाद काम में तेजी आएगी।