रायगड़ा-कोरापुट-किरंदुल खंड के DRM अमिताभ सिंघल बस्तर पहुंचे। DRM बनने के बाद उन्होंने पहली बार कोरापुट से किरंदुल तक रेलवे विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण किया। जिसमें ट्रैक, सिग्नल समेत अन्य जगहों पर चल रहे कार्यों की जांच की। उन्होंने NMDC खनन स्थल का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही NMDC के अफसरों से मुलाकात की।
हर दिन रैक की लोडिंग बढ़ाने के तरीकों की जानकारी के लिए उन्होंने NMDC के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा किरंदुल में रैपिड वैगन डिस्चार्ज साइलो सिस्टम (RWDS) के कामों का निरीक्षण किया। साथ ही इस काम के तेजी की समीक्षा की।
रेलवे ट्रैक दोहरीकरण के काम की भी समीक्षा की
वहीं किरंदुल और रायगुड़ा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन की विभिन्न सुविधाओं को देखा। जो कमियां पाई गई उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए। साथ ही रेलवे ट्रैक दोहरीकरण के काम की भी समीक्षा की। रेलवे के कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी।