सरगुजा में ट्रक से पकड़ा गया फोर्टिफाइड चावल : प्रशासनिक और खाद्य अमले ने रात में जब्त किया ट्रक, आज होगी ट्रेडिंग सेंटर की जांच…!!

Spread the love

अंबिकापुर में प्रशासन और खाद्य विभाग के संयुक्त अमले ने शुक्रवार रात खरसिया नाका के पास एक चावल लोड मिनी ट्रक को पकड़ा। जिसमें फोर्टिफाइड चावल मिला। प्रशासनिक अमले ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है। फोर्टिफाइड चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सप्लाई की जाती है। यह चावल एक ट्रेडिंग सेंटर में उतारा जाना था। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात प्रशासनिक अमले को सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक में संदिग्ध रूप से अरूण ट्रेडिंग के सामने खड़ा है। मिनी ट्रक में अवैध धान होने की सूचना दी गई। सूचना पर अंबिकापुर तहसीलदार जयेंद्र सिंह सहित खाद्य विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।

खरसिया नाका में ट्रेडिंग सेंटर के सामने स्वराज माजदा ट्रक मिनी क्रमांक सीजी 15 डीएम 8562 खड़ी मिली। प्रशासनिक अमले के पहुंचने पर मिनी ट्रक का चालक भाग गया।

मिनी ट्रक में लोड मिला फोर्टिफाइड चावल

प्रशासनिक और खाद्य अमले ने मिनी ट्रक में लोड बोरों की जांच की, तो प्लास्टिक के बोरों में फोर्टिफाइड चावल लोड मिला। मिनी ट्रक में जो बोरे लदे थे, उनका उपयोग धान बिक्री में लिया जाता है। प्रशासनिक अमले ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है।

फोर्टिफाइड चावल सिर्फ सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित किया जाता है। इस कारण आशंका है कि, ये चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली से तस्करी कर ट्रेडिंग सेंटर लाया गया था। शनिवार को प्रशासनिक टीम ट्रेडिंग सेंटर की भी जांच करेगी। ट्रेडिंग सेंटर में भी अवैध चावल का भंडारण मिलने की आशंका है।

एक पखवाड़े पूर्व पकड़ा गया था 13 लाख का चावल

एक पखवाड़े पहले प्रशासनिक अमले ने खरसिया नाका के सांई ट्रेडर्स से 318 क्विंटल, श्रीराम ट्रेडिंग से 130 क्विंटल एवं बंसल ट्रेडर्स से 45 क्विंटल फोर्टिफाइड चावल जब्त किया था। जब्त चावल की कीमत 13 लाख रुपए बताई गई थी। ट्रेडिंग सेंटरों को पुलिस ने सील कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *